रेलवे बोर्ड ने दशहरा दीपावली और छठ पर्व में पूर्वोत्तर रेलवे को 16 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता और वैष्णव धाम जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में पूर्वोत्तर रेलवे को 16 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। जिसमें दस ट्रेनें सिर्फ गोरखपुर से चलाई जाएंगी। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली लखनऊ- पाटलिपुत्र और भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी मिल गई है। त्योहार स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराया जाएगा। गोरखपुर से पहले से ही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोलकाता, पुणे और जम्मूतवी रूट पर ट्रेनों के नहीं चलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। लोग त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इन ट्रेनों को चलाने के लिए पहले ही प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया था। देशभर में कुल 196 ट्रेनों की घोषणा हुई है।

गोरखपुर से बनकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

02511- 02512 राप्तीसागर एक्सप्रेस

02587- 02588 अमरनाथ एक्सप्रेस

05018-05017 व 05045- 05046 पूर्वांचल एक्सप्रेस

02597- 02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज जनसाधारण

02595- 02596 गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस

05029- 05030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

05021- 05022 शालीमार एक्सप्रेस

05018- 05017 गोरखपुर-एलटीटी दादर और 05045-05046 गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस।

फुल हुईं गोरखपुर की ट्रेनें

कई नई स्‍पेशल ट्रेनें चलने के बाद भी त्‍योहारी सीजन में ट्रेनें फुल चल रही हैं। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली स्पेशल ट्रेनें 20 नवंबर तक फुल हैं। किसी भी श्रेणी में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। यात्रियों की परेशानी इस लिए भी बढ़ गई है कि तत्काल टिकटों पर दलालाें का कब्जा है। टिकटों के दलाल अवैध साफ्टवेयर से तत्काल के कंफर्म टिकट आनलाइन बुक हो जा रहे हैं। इससे आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com