जॉब डेस्क, नई दिल्ली। RRB ALP भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जा रही चयन प्रक्रिया (CEN 01/2024) के लिए पूर्व घोषित रिक्तियों की संख्या में तीन गुना बढ़ोत्तरी किए जाने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा 19 जून को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब इस भर्ती के लिए सभी जोन को मिलाकर कुल 18,799 ALP पदों को भरा जाएगा। बता दें इससे पहले RRB ने इस भर्ती के लिए 5,696 रिक्तियां विज्ञापित की थी।
RRB ALP Recruitment 2024: किस जोन में अब कितनी वेकेंसी
RRB द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिक्तियों की संख्या अब बढ़कर सबसे अधिक 3973 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए हो गई हैं। इसी प्रकार साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए 1949 पद और सेंट्रल रेलवे के लिए 1783 पद हो गए हैं। विभिन्न जोन के लिए संशोधित ALP रिक्तियां निम्नलिखित हैं:-
- सेंट्रल रेलवे – 1783
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 76
- ईस्ट कोस्ट रेलवे – 1595
- ईस्टर्न रेलवे – 1382
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 143
- नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे – 428
- नॉर्दर्न रेलवे – 499
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 761
- साउथ सेंट्रल रेलवे – 1949
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 3973
- साउथ ईस्टर्न रेलवे – 1001
- सदर्न रेलवे – 726
- साउथ वेस्टर्न रेलवे – 1576
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 729
- वेस्टर्न रेलवे – 1376
बता दें कि RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 20 जनवरी 2024 को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी तक चली थी। इसके बाद अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे हैं। इस बीच बोर्ड ने रिक्तियां की संख्या 3 गुना बढ़ाए जाने की घोषणा की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features