रेलवे में नौकरी के लिए अब आधार नंबर देना जरुरी हो गया है। जम्मू कश्मीर, मेघालय और असम को छोड़ सभी राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन में ही 12 अंकों का आधार नंबर या फिर 28 अंकों का आधार पंजीयन दर्ज करना होगा।
वैकेंसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में सैलरी हैं 32000
-खास बात यह है कि नए साल में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के 10 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी है।
-ये पद भारतीय रेल के 17 जोनल रेलवे में रिक्त हैं।
-सबसे पहले इन्हीं पदों का नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें आधार नंबर अनिवार्य होगा।
-आरआरबी बिलासपुर दोनों श्रेणी के 567 पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है।
-रेल मंत्रालय के आदेश पर यह जानकारी सभी आरआरबी को जारी कर दी गई है। इस सूचना को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
-नई भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन में भी यह शर्त शामिल होगी।
जल्दी करें आवेदन, पुलिस में 5,831 पदों पर वैकेंसी
-रेलवे बोर्ड ने देश के बेरोजगारों से आधार नंबर तैयार रखने का भी आग्रह किया है।
-नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
-रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की किसी भी भर्ती में वही पात्र होंगे, जिनके आवेदन में यूनिक आईडी नंबर हाेगा।
-आधार नंबर की व्यवस्था के साथ एग्जाम में शामिल होने की प्रक्रिया भी हाईटेक होगी।
-परीक्षा हाल में जाने से पहले परीक्षार्थी का फिंगर प्रिंट्स लिया जाएगा।
-उम्मीदवार के उस फिंगर प्रिंट का आधार नंबर से मिलान कराया जाएगा, जो भारत सरकार के पास पहले से मौजूद है।
-एग्जाम में वे ही प्रत्याशी शामिल हो पाएंगे, जो बायोमेट्रिक अटेंडेंस में सही पाए जाएंगे।
-रेलवे बोर्ड की भर्ती में सबसे बड़ी शिकायत फर्जी उम्मीदवारों के शामिल होने की रहती है।
-गलत नाम से कोई और परीक्षा में बैठता है और लिखित परीक्षा पास होने पर दस्तावेजों की जांच के लिए दूसरा उम्मीदवार पहुंचता है।
-रेलवे भर्ती बोर्ड की लाख कोशिशों के बाद भी हर एक भर्ती में इस तरह के मामले सामने आते हैं।
-बेरोजगारों की पहचान को आधार बेस्ड करने से इस तरह के फर्जीवाड़े में रोक लगने की उम्मीद है।