रेलवे विकास कार्यों से जुड़ी सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। करीब एक मिलियन शेयर की ब्लॉक डील के बाद आरवीएनएल के शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के स्टॉक रिकॉर्ड हाई 567.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह तीसरा मौका है जब रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं।
यह खबर लिखने तो दोपहर करीब ढेड़ बजे आरवीएनएल के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 15% की तेजी के साथ 566 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। RVNL स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 33% की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही पिछले एक माह में कंपनी ने निवेशकों को 48% और एक साल में अब तक 203% का रिटर्न दे चुका है।