विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच का पांचवां रोजर्स कप खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में किशोर खिलाड़ी के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा.
ग्रीस के किशोर खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास ने 13 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक को दो घंटे और 18 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-7 (5-7), 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
वर्ल्ड नंबर-27 स्टेफानोस ने अपने करियर के पहले एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स-1000 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
इसके अलावा वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने भी अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 से मात दी.