अब युवा फोन पे बात ही नही बल्कि सेक्स भी करते है
टेक्नीक फिजियोथेरेपी एंड स्पोर्टस मैग्जीन चलाने वाले एनॉटमी एक्सपर्ट माइक अंगर ने हमारे हर क्रियाकलाप को कुछ अंक दिए हैं जिनसे हम जान सकते हैं कि कौन सा काम करने पर हमारी कितनी मसल्स एक्टिव होती हैं।
यहां तक कि एक जगह से चिपककर टेलीविजन देखना भी हमारे मसल्स को एक्टिव करता है। इससे आंखों के 16 मसल्स एक्टिव होते हैं। अगर एक्सरसाइज की बात करें तो गोल्फ खेलने से शरीर के 137 मसल्स और साइकिलिंग करने से 155 मसल्स एक्टिव होते हैं। केवल रोने भर से हमारे चेहरे के 17 मसल्स एक्टिव होते हैं।
रिसर्च में बड़ा खुलासा: भोजपुर के पति जानते हैं सिर्फ प्यार करना
अंगर के अनुसार इन एक्टिविटीज के साथ हमारा खुद एक्टिव होना भी जरूरी है तभी हमें इसका फायदा मिल सकता है और हमारे मसल्स स्वस्थ रह सकते हैं। अगर आप फिजिकली एक्टिव नहीं हैं तो इससे आपके 3 से 5 प्रतिशत तक मांसपेशियों का मास कम हो जाता है इसे आप नियमित व्यायाम और प्रोटीन की मात्रा लेकर दूर कर सकते हैं।