सीरियल ‘अग्निफेरा’ के सेट पर एक्ट्रेस युक्ति कपूर की साड़ी में आग लग गई. उस समय वो रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने इस बात की जानकारी एक बयान में दी.
सीरियल में युक्ति रागिनी के रोल में हैं और अंकित गेरा उनके पति अनुराग की भूमिका निभाते हैं. दोनों वेडिंग नाइट की शूटिंग कर रहे थे. सीन में दोनों फूलों और कैंडल्स से सजे बेड पर बैठे थे. इसी समय युक्ति की साड़ी में आग लग गई.
युक्ति ने बयान में कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोमांटिक सीन मेरे लिए बुरे सपने में बदल गया. मैं बहुत डर गई थी. हालांकि टीम बहुत एक्टिव थी, इसलिए हम बड़ी दुर्घटना से बच गए.’ यह शो &TV पर टेलिकास्ट होता है.
कौन हैं युक्ति:
युक्ति जयपुर की हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऑडिशन के दौरान वो बहुत बार रिजेक्ट हुई हैं, लेकिन उन्होंने उसे हमेशा पॉजिटिव तरीके से लिया.
युक्ति एयर होस्टेस बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत उन्हें यहां ले आई. सीरियल में बोल्ड किरदार निभाने वाली युक्ति रियल लाइफ में बहुत शांत हैं. वो कहती हैं कि मुंबई में रहना ही उनके लिए बोल्डनेस है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features