करण वाही और उर्वशी रौतेला स्टारर ‘हेट स्टोरी’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
खास बात यह है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ अब 2 मार्च की जगह 9 मार्च की रिलीज की जाएगी। बता दें, यह फिल्म ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले ‘हेट स्टोरी’ के तीनों पार्ट दर्शकों ने बेहद पसंद किए हैं।
फिल्म का डायरेक्शन विशाल पांड्या ने किया है। इस फिल्म से एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिन्हें ‘डैडी कूल मूंडे फूल’ और ‘टाइगर’ के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में करण वाही, उर्वशी रौतेला, सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि ‘हेट स्टोरी 3’ में करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी और जरीन खान लीड भूमिका में नजर आए थे और फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कारोबार किया था।