रोमांस से लेकर थ्रिलर तक, इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुईं ये सीरीज और फिल्में

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को कुछ नया और दमदार कंटेंट देखने को मिलने वाला है। थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर ये वीकेंड हर तरह के दर्शकों के लिए खास रहेगा। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से ऑप्शन्स इस वीकेंड आपके पास हैं।

ब्रिक’
नेटफ्लिक्स पर इस थ्रिलर फिल्म को 10 जुलाई को रिलीज कर दिया गया। इसकी कहानी एक ऐसे अपार्टमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक एक रहस्यमयी ईंट की दीवार से घिर जाता है। टिम और ओलिविया जैसे किरदारों को अब न सिर्फ इस घुटन भरे माहौल से जूझना है, बल्कि अपने अतीत और पड़ोसियों के खतरनाक राजों से भी सामना करना है। ये फिल्म उन लोगों के लिए है जो सस्पेंस और साइकोलॉजिकल हॉरर का मजा लेना चाहते हैं।

आप जैसा कोई’
आर माधवन और फातिमा सना शेख की ये लवस्टोरी नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई यानी आज से ही स्ट्रीम हो गई है। झारखंड के जमशेदपुर से ताल्लुक रखने वाले शांत स्वभाव के प्रोफेसर श्रीरेणु त्रिपाठी को जब एक फ्रेंच टीचर मधु बोस से प्यार होता है, तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। पारिवारिक दबाव, सामाजिक सीमाएं और प्यार के जज्बातों से भरी ये फिल्म दर्शकों को एक इमोशनल सफर पर ले जाएगी।

ऑलमोस्ट कॉप्स’
डच कॉमेडी सीरीज ‘ऑलमोस्ट कॉप्स’ नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई से आ चुकी है। इस सीरीज में एक अफसर और एक बदनाम पूर्व जासूस की कहानी दिखाई गई है जो लोगों की सुरक्षा से ज्यादा खुद की उलझनों में फंसी दिखाई देती है।

नारीवेट्टा’
2003 के मुथंगा आदिवासी आंदोलन से प्रेरित मलयालम फिल्म ‘नारीवेट्टा’ सोनी लिव पर 11 जुलाई से स्ट्रीम हो चुकी है। टोविनो थॉमस, सूरज वेंजारामूड और चेरन जैसे कलाकारों के साथ ये फिल्म समाज में न्याय और बदले की कहानी कहती है। ये उन दर्शकों के लिए है जो थ्रिलर कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

‘फोर इयर्स लेटर’
शादी के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए यश और इंडिया में रह गई श्रीदेवी, अब चार साल बाद जब दोनों दोबारा मिलते हैं, तो प्यार, नाराजगी और सवालों की एक नई कहानी शुरू होती है। शहाना गोस्वामी और अक्षय अजित सिंह की ये इमोशनल ड्रामा फिल्म लायंसगेट प्ले पर 11 जुलाई से रिलीज हो चुकी है।

मेडियाज डेस्टिनेशन वेडिंग’
‘मेडियाज डेस्टिनेशन वेडिंग’ टायलर पेरी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है जो 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म मेडिया की कहानी है, जो अपनी पोती की अचानक शादी के लिए बहामास जाती है। फिल्म में पेरी एक बार फिर मेडिया की भूमिका निभाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com