भारतीय ओपनर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 31 साल के हो गए हैं. इस मौके पर कई पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज रोहित को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
सहवाग ने लिखा कि रोहित की टैलेंट की टंकी हमेशा फुल रहती है. वह मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं. उम्मीद है कि आपका टैलेंट आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. सहवाग ने इस ट्वीट में एक फोटो भी पोस्ट किया. जिसमें रोहित शर्मा को एक बॉडी बिल्डर के रूप में दिखाया गया है और पोस्टर पर लिखा है ‘टैलेंट ज़िंदा है’.