मुंबई| अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि वह एस.एस.राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी से इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पोरस’ के लिए हामी भर दी। ‘बाहुबली 2’ में प्रभास और अभिनेता राणा दग्गुबाती युद्धरत भाइयों की भूमिका में हैं, जो अपने साम्राज्य के स्वामित्व के लिए लड़ते हैं।
सोशल मीडिया पर हाल में पोस्ट की गई तस्वीर को अगर सही माना जाए, तो रोहित जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर तलवार से लड़ते, घोड़े की सवारी करते और पानी में तैरते हुए नजर आएंगे।
तस्वीर के साथ उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा, “‘बाहुबली’ से प्रेरित हुआ और ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पोरस’ पर काम करने के लिए सहमती दे दी। तैयारी, ‘पोरस’, घुड़सवारी, तलवारबाजी, पानी के नीचे तैराकी।” तस्वीर में वह घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं।