टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अपने वन-डे करियर का तीसरा दोहरा शतक पत्नी ऋतिका सजदेह को शादी की सालगिरह के गिफ्ट के रूप में भेंट किया। रोहित और उनकी वाइफ ऋतिका की आज दूसरी मैरिज एनिवर्सरी है और ‘हिटमैन’ ने दोहरा शतक जड़कर इसे बेहद स्पेशल बनाया।
रोहित शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया सबसे बड़ा तोहफा
श्रीलंका को दूसरे वन-डे में 141 रन से मात देने के बाद रोहित ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मेरी पत्नी इस खास दिन मेरे साथ है। मुझे पता था कि उसे यह गिफ्ट पसंद आएगा। वो मेरी मजबूती है। वो मेरे अच्छे और बुरे यानी हर समय साथ रही है। आपको खेल में काफी दबाव से गुजरना पड़ता है और ऐसे में पत्नी की मौजूदगी काफी विशेष होती है।’
‘हिटमैन’ ने आगे कहा, ‘मेरी और ऋतिका की शादी की दूसरी सालगिरह है। लेकिन इससे बड़ी बात ये है कि हम मैच जीते। हम स्टेडियम में सही चीज करना चाहते थे और ऐसा करने में कामयाब रहे। अब हमारा पूरा ध्यान विजाग में होने वाले आखिरी वन-डे पर टिका है।’
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन-डे में केवल 153 गेंदों में 13 चौको और 12 छक्को की मदद से नाबाद 208 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 251 रन बनाए। टीम इंडिया ने मोहाली वन-डे 141 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहला वन-डे श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता था।
अपने दोहरे शतक के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘शिखर और श्रेयस ने बेहतरीन पारियां खेली। मैंने अपना शतक 38वें या 39वें ओवर में पूरा किया। फिर जैसा कि मैंने पहले भी दो बार किया है, क्रीज पर डटा रहा और गेंद की लाइन को पकड़ते हुए शॉट्स जमाए।’
यह पूछने पर कि तीनों दोहरे शतकों में से सबसे करीब कौन सा है तो रोहित ने कहा, ‘किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। वैसे मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि 264 रन की पारी मेरे दिल के काफी करीब है। मगर ईमानदारी से तीनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मैच में दोहरा शतक जड़ा था। फिर चोट से उबरकर तीन महीने बाद वापसी की और 264 रन बनाए। आज भी पहले वन-डे में मिली करारी हार से उठकर ऐसा प्रदर्शन किया।’
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने युवा वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वॉशिंगटन के लिए गेंदबाजी करने के लिहाज से परिस्थिति आदर्श नहीं थी, लेकिन वो ऐसे ही सीखेंगे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वो आईपीएल में भी अच्छा खेल चुके हैं। हमें सुंदर जैसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। मुझे उम्मीद है कि वो आगे चलकर बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’