विराट कोहली की टीम RCB आईपीएल में KKR के साथ मैच हार गई जिसकी वजह से विराट के फैंस काफी हताश हो गए हैं. विराट को सपोर्ट करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बंगलुरु पहुंची हैं. हाल ही में दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया.
इंस्टाग्राम पर विराट-अनुष्का के फेन पेज पर उनकी फोटो शेयर की गई जिसमें दोनों का लुक काफी कैजुअल लग रहा था.
अभी हाल ही में विराट और अनुष्का रॉयल बैंगलोर चैलेंजर के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे सेलिब्रेशन में शामिल होने बंगलुरु गए थे. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट को उनकी मैच में परफॉर्मेंस के कारण काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि भले ही आईपीएल में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पॉइंट टेबल में सबसे निचला स्थान प्राप्त किया हो, लेकिन यह भारतीय कप्तान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
आपको बता दें कि विराट-अनुष्का साल की शुरुआत में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट करने उत्तराखंड पहुंचे थे तब ऐसी अफवाह भी थी कि दोनों सगाई करने वाले हैं. हालांकि विराट ने इसपर सफाई दी थी कि दोनों जब भी ऐसा कुछ निर्णय लेंगे, सबको जरुर बताएंगे.