लंदन के पॉश केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी जुटे हैं. आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं. साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है.

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात इलाके में लगी आग की खबर मिलने के तुरंत बाद दमकर्मी मौके पर पहुंच गए. इलाके में दुकानें होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई और अब आसपास के इलाकों में आग की वजह होटलों की किचन में धमाके होने का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने इलाको को खाली कराना शुरू कर दिया है.
लंदन पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी को भी घायल हालत में नहीं देखा गया है फिर भी वह मौके पर रहकर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. एक चश्मदीद के मुताबिक आग लगी देख उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया साथ ही इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद करने को कहा, ताकि वाहन आग की चपेट में ना आ सकें.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features