भूमिगत स्टेशन के बाहर गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए. लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “पुलिस अधिकारी सोमवार को किंग्सबरी में घटनास्थल पर हैं. यह घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है. तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, किसी की जान को खतरा नहीं है.” मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस और लंदन एंबुलेंस सर्विस को रात लगभग 9.45 बजे अलर्ट कर दिया गया था. इस दौरान किग्सबरी रोड पर गोलीबारी की सूचना मिली थी.”
पुलिस का कहना है कि सड़कें बंद हैं और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लंदन एंबुलेंस सर्विस ने पुष्टि की है कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रवक्ता ने बताया, “हमें रात 9.43 बजे फोन से किंग्सबरी रोड पर गोलीबारी की घटना का पता चला. हमने लंदन एयर एबुलेंस सहित आपातकाल सेवा को तुरंत रवाना किया. तीन लोग घटनास्थल पर घायल पाए गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features