लक्ष्य को नजर से बचाने के लिए ये टोटका करते हैं तुषार कपूर

एक्टर जितेन्द्र की फैमिली ज्योतिष में बहुत विश्वास करती है. साथ ही न्यूमैरोलॉजी में उनके बच्चों, एकता और तुषार का बहुत विश्वास है.

लक्ष्य को नजर से बचाने के लिए ये टोटका करते हैं तुषार कपूर

तुषार ने तो बाकायदा अपने नाम की स्पेलिंग भी बदल ली है. वे अपने नाम को अंग्रेजी में Tusshar लिखते हैं. ऐसा ही तुषार के बेटे लक्ष्य के साथ भी है. उसके नाम की स्पेलिंग है – Laksshay.

वैसे अब जब तुषार अपने बेटे लक्ष्य के सुखद भविष्य को लेकर इतने कॉन्शस हैं तो उसे नजर से बचाकर कर रखने के लिए भी जरूर कोई टोटका आजमाते होंगे.
तो इसका खुलासा हो गया. ये बात तब सामने आई जब तुषार हाल ही में लक्ष्य को उसके स्कूल से लेने गए.

ये वहीं की तस्वीरें हैं और इनमें लक्ष्य के माथे पर काला टीका साफ नजर आ रहा है. यानी तुषार कपूर भी काले टीके को बच्चों को नजर से बचाने का अच्छा टोटका मानते हैं.

वैसे इस काले टीके को लगाना जरूरी भी है क्योंकि तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य है ही इतना क्यूट!

आपको बता दें कि लक्ष्य की बुआ एकता कपूर भी अपने भतीजे से बहुत प्यार करती हैं. आजकल वह अपनी बुआ को बू.. कहने लगा है तो एकता ने खुद जाहिर किया है कि उस पर उनका प्यार और उमड़ता है! Pics: Yogen Shah

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com