
एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि परेड चारबाग स्थित रवींद्रालय/बाल संग्रहालय से गुप्ता तिराहा से मोहन होटल के सामने से बांसमंडी चौराहा से दाहिने गुरु गोविंद सिंह मार्ग से लालकुआं चौराहा, राणाप्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन, बापू भवन चौराहा से विधान भवन के सामने से हजरतगंज चौराहा होते हुए अलका तिराहा, मेफेयर तिराहा से हिंदी संस्थान तिराहा से दाहिनी एसबीआई तिराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट-6 से प्रवेश करके समाप्त होगी।
इसके बाद परेड में आए स्कूली बच्चे गेट नंबर-5 से निकल कर बसों में सवार होंगे। आर्मी के टैंक, वाहन, झांकियां आदि मोती महल तिराहा से दाहिने चिरैयाझील, सिकंदरबाग, सप्रू मार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा होकर लौटेंगे। इस दौरान परेड मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।
इधर न जाएं
– आलमबाग-मवैया से चारबाग जाने वाला यातायात नत्था तिराहा से आगे नहीं जा सकेगा।
– नाका चौराहा से बांसमंडी के रास्ते गुरु गोविंद सिंह तिराहा-राणाप्रताप चौराहा की तरफ यातायात बंद रहेगा।
– बांसमंडी/मोहन होटल तिराहा से चारबाग की तरफ यातायात नहीं जाने दिया जाएगा।
– राणा प्रताप चौराहा से बांसमंडी होकर चारबाग की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
– हीवेट रोड तिराहा से राणा प्रताप चौराहा  की तरफ यातायात बंद रहेगा।
– सदर कैंट एवं बुचड़ी ग्राउंड के कुंवर जगदीश चौराहा से रवींद्रालय तिराहा चारबाग से बांसमंडी की तरफ यातायात बंद रहेगा।
– केकेसी तिराहा से राणा प्रताप चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
– उदयगंज सिंचाई भवन से एनेक्सी की तरफ या हुसैनगंज चौराहा की तरफ आवागमन वाले वाहनों को लालबहादुर शास्त्री तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– कैंट के सदर ओवरब्रिज से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की तरफ यातायात बंद रहेगा।
– बंदरिया बाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ यातायात बंद रहेगा।
– कैसरबाग अशोक लॉट चौराहा से बर्लिंग्टन चौराहा या बापू भवन चौराहा  की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– हजरतगंज चौराहा से मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ यातायात बंद रहेगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					