लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित सोहरामऊ थानाक्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर मोड़ के पास आगे चल रही पिकअप को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार दिलाने की कवायद शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने मामूली रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजन के लिए गाड़ी का प्रबंध किया। हालांकि इतनी देर में पुलिस ने सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पिकअप चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य को जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के अनुसार पिकअप सवार कानपुर से सुल्तानपुर किसी शादी समारोह में जा रहे थे। वहीं, बस मुंबई कुर्ला से बहराइच नानपारा जा रही थी।
ये लोग हुए घायल
1-आशीष (27) पुत्र संतराम निवासी सुहेला थाना महाराजपुर कानपुर नगर
2- काजल (21) पुत्री कमल कनौजिया निवासी शक्ति नगर गंगाघाट
3- पारस (26) पुत्र अवधेश कुमार गुप्ता निवासी लाल बंगला कानपुर नगर
4- अवधेश (28) पुत्र विशंभर निवासी जनरलगंज कानपुर नगर
5- अंकित (22) पुत्र रामनरेश निवासी काजी खेड़ा लाल बंगला चकेरी कानपुर नगर
6-सूरज (19) पुत्र रोशन निवासी काजी खेड़ा लाल बंगला चकेरी कानपुर नगर
7- हितेंद्र उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र महावीर निवासी काजी खेड़ा लाल बंगला चकेरी कानपुर नगर
8-एंजिल (16) पुत्र रामू निवासी शुक्लागंज थाना गंगाघाट
9- मोहित (19) पुत्र महेश निवासी हरचंदपुर थाना दिबियापुर जिला औरैया
10- अनुज (22) पुत्र पप्पू निवासी लाल बंगला थाना चकेरी कानपुर नगर
11- राहुल (22) पुत्र महेश निवासी लाल बंगला थाना चकेरी कानपुर नगर
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features