सोमवार को रक्षाबंधन है, इस मौके पर लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी भेजी है।उपराष्ट्रपति चुनाव: सचिन, रेखा समेत ये सभी दिग्गज पहुंचे वोट डालने…
इन महिलाओं ने लिफाफे पर प्रधानमंत्री का नाम और पता लिखा है साथ में संबोधन भाई भी लिखा है।
खास बात ये है कि पीएम और सीएम को ये राखी तीन तलाक के मुद्दे पर महिलाओं के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना के तौर पर भेजी जा रही है।
लालू के बाद अब ममता के ऊपर आया ये बड़ा संकट, सामने आया ये बड़ा घोटाला…
बता दें कि महिलाएं केंद्र सरकार से तीन तलाक मुद्दे पर सख्त कानून बनाने की गुहार पहले भी लगा चुकी हैं। इस मामले में उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से काफी उम्मीदें हैं। मुस्लिम महिलाओं को कहना है कि कुरआन में एक साथ तीन तलाक कहने की व्यवस्था नहीं है और इसका दुरुपयोग रोका जाना चाहिए।