DJLIZYªFeE¸F¹Fì

लखनऊ के चौक में छह दुकानें 30 फीट गहरे गड्ढे में समाईं, एक फोन कॉल ने दुकानदारों की नींद उड़ाई

राजधानी सोमवार सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। चौक थानाक्षेत्र स्‍थि‍त फायर स्टेशन के सामने बनी छह दुकानें सुबह करीब आठ बजे जोरदार आवाज के साथ करीब 30 फीट नीचे जमीन में धंस गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दुकानदार व पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि घटना के वक्‍त दुकाने बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। इन दुकानों का सारा माल और मलबा करीब 30 फीट नीचे गड्ढे में चला गया। दुकानदार माल निकालने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत रोक दिया।

DJLIZYªFeE¸F¹Fì

तबाही की फोन कॉल बजते ही उड़ गई नींद

आटोपार्ट्स व्यवसायी कमल, राहुल और अवनीश अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह वह सो रहे थे। तभी दुकान के आस-पास रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन किया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी नींद उड़ने के साथ ही पैरों तले से जमीन खिसक है। वह आनन-फानन भागकर दुकान पहुंचे टी तबाही का मंजर देख हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि दुकान में काफी सामान रखा था। कुछ रुपया भी था। दुकान धंसने से सारा माल मलबे के साथ 30 फीट गहरे गड्ढे में चल गया। मोबिल ऑयल आदि के डब्बे खुल गए सारा ऑयल बह गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com