इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को तमामा कोशिशों के बावजूद आखिराकर मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिल गया है। टीम ने वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया गेंदबाज एंड्रयू टाय को शामिल किया है। वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी थी कि वो बाकी बचे टेस्ट मैच और आइपीएल नहीं खेल पाएंगे।
वुड के रिप्लेसमेंट को लेकर कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था। पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को अप्रोच किया गया था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मंजूरी नहीं दी। उसके बाद जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी का नाम आया लेकिन ये खबर भी सही साबित नहीं हुई।
अब जाकर टाय को शामिल कर लिया गया है। उनको लखनऊ सुपरजाइंट्स ने एक करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले राजस्थान रायल्स का हिस्सा रहे टाय ने व्यक्तिगत कारणों से पिछला सत्र बीच में ही छोड़ दिया था। लखनऊ के लिए टाय का विकल्प बेहतर माना जा सकता है क्योंकि टाय 2018 के आइपीएल सीजन में पर्पल कैप होल्डर रहे हैं। डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर टाय के आइपीएल करियर की बात करें तो उनके नाम 27 मैचों में 40 विकेट हैं जबकि आस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 32 टी-20 मैच खेले हैं और 47 विकेट झटके हैं।
टाय के जुड़ जाने के बाद लखनऊ की टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। टीम में आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और अंकित राजपूत पहले से ही मौजूद हैं। इसके अलावा यदि लखनऊ में गेंदबाजी विकल्प की बात करें तो जेसन होल्डर, मार्कस स्टोईनिस और काइल मेयर्स के रूप में टीम के पास बेहतरीन आलराउंडर मौजूद हैं। बल्लेबाजी में भी टीम के पास केएल राहुल, क्विंटन डी काक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे जैसे विकल्प मौजूद हैं। टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात के साथ खेलेगी।