लखनऊ ट्रैफिक डायवर्जन: सावधान!75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के चलते यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

यदि आप लखनऊ में रहते हैं तो आप के लिए महत्वपूर्ण खबर हो सकती है। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के अवसर पर राजभवन में 26 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर शाम दो बजे से यातायात/ डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था बदली रहेगी। ऐसे में यदि आप घर से निकल रहे हैं तो परिवर्तित मार्ग लिस्ट एक बार जरूर देख लें नहीं तो आप जाम में फस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।

ट्रैफिक डायवर्जन

1. बन्दरिया बाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3. हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4. रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी तिराहा, डीएसओ चौराहा, एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केंद्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5. डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com