लगातार हो रही बारिश से राजधानी लखनऊ के गनेशगंज इलाके में एक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया। जिसके नीचे दबने से मां व बेटी बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची आशी की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार, मकान में किराएदार व मकान मालिक के परिवार को मिलाकर कुल आठ लोग रहते हैं। शुक्रवार सुबह मकान का अगला हिस्सा ढह गया। जिसमें सर्वेश मिश्रा की पत्नी सरिता मिश्रा व उनकी बेटी आशी (10) मलबे में दब गईं।
सरिता मिश्रा को बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जबकि बच्ची आशी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां बच्ची की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था। लगातार हो रही बारिश से उसका जर्जर हिस्सा ढह गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					