LockDown 5.0 Unlock 1.0 in Lucknow : उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना के प्रकोप से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन अपने पांचवे चरण में पहुंच चुका है। वहीं, इस पांचवे चरण में प्रशासन ने कुछ ढील दे दी है। राजधानी में लेफ्ट-राइट के फार्मूले के तहत सबसे व्यस्त बाजार यानी अमीनाबाद की दुकानों को सोमवार से खोल दिया है। इसके अतिरिक्त प्रताप मार्केट, मोहन मार्केट, फतेहगंज समेत कई प्रमुख बाजार की भी बांयी ओर की दुकानें खोली गईं। लेकिन पहले दिन इन बाजारों में भीड़-भाड़ नजर नहीं आई। दुकानों को साफ-सफाई और व्यवस्थित करने में ही दुकानदारों का पहला दिन बीता रहा है।
ये मार्केट खोलने के थे निर्देश
अमीनाबाद, प्रताप मार्केट, मोहन मार्केट, फतेहगंज गड़बड़झाला, श्रीराम रोड बाजार।
यहां अभी तक जारी रहेगा प्रतिबंध
- कैसरबाग से नजीराबाद बाजार रहेगा बंद
- कैसरबाग से श्रीराम रोड तिराहा तक रहेगी बंदी
- मौलवीगंज बाजार