यूपी में हाई प्रोफाइल वाराणसी समेत कई अहम स्थानों पर आखिरी चरण के मतदान होने से एक दिन पहले मंगलवार को भोपाल में एक ट्रेन में हुए आतंकी हमले के तार लखनऊ और कानपुर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। ए.टी.एस. ने शहर के एक घर में छिपे आतंकी सैफुल्ल को 5 घंटे चले एन्काऊंटर में मार गिराया।
घर में छिपे संदिग्ध आतंकवादी को ATS ने मार गिराया
यह एन्काऊंटर ठाकुरगंज इलाके की कालोनी में बने एक घर में हुआ। दोनों तरफ से पहले रुक-रुक कर फायरिंग हुई। ए.टी.एस. ने संदिग्ध को सरैंडर करवाने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि वह जान दे देगा लेकिन सरैंडर नहीं करेगा। इसके बाद फायरिंग दोबारा तेज हो गई। 20 राऊंड फायरिंग के बाद ए.टी.एस. ने मौके पर एंबुलैंस बुला ली। फायरिंग में संदिग्ध घायल हो गया है। ए.टी.एस. कमांडोज घर में दाखिल हो गए और संदिग्ध को मार गिराया। यू.पी. ए.टी.एस. को कानपुर में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद इसके लखनऊ में छिपे होने का इनपुट मिला था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features