काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव में बुधवार देर रात शादी समारोह में हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे तीनों मजदूरों की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तीनों बरात की अगुवानी के दौरान रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस बीच रोड लाइट के ऊपरी हिस्से की छतरी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई थी। इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक हादसे में मृत मजदूरों की शिनाख्त जगदीश (50) निवासी गोंडा बाजार गोपीपुरवा बेनीगंज हरदोई उसका साथी राजू (45) और बेनीगंज खेरवा कमालपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ कमल (32) के रूप में हुई। तेज किशन खेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की शादी थी। बरात सरोजनीनगर क्षेत्र से आयी थी।

हाई-टेंशन लाइन से रोड टकराते ही हुआ धमाका और उतर आया करंट
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक बरात में अगुवानी उठने के दौरान बैंड के साथ मजदूर रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस बीच बारात में शामिल लोग डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थें। तभी रोड लाइट के ऊपरी हिस्से में लगी छतरी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई। एकाएक तेज धमाका हुआ चिंगारियां उठने लगीं और रोड लाइट में करंट उतर आया। अगुवानी में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई।
इस दौरान गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। इसके बाद घायल चौकी मजदूरों को चौकी प्रभारी घुरघुरी तालाब पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से हालत गंभीर देख तीनों को ट्रामा लेकर पहुंचे। ट्रामा में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के तीनों की मौत हो गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features