दो-तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर से लू, चढ़ते पारे और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। नौतपा की शुरुआत और जेठ के दूसरे दिन का हाल देखें तो प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक हो चुका है। खास बात है कि बीते दिनों दिन में प्रचंड गर्मी तो थी, पर रात में चल रही हवा से राहत मिल रही थी। अब जो गर्मी का दौर शुरू हुआ है, उसमें दिन के चैन के साथ ही रात की नींद भी उड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक रात के पारे में कोई बदलाव के आसार नहीं है, जबकि दिन का पारा भी क्रमिक तौर पर बढ़ता रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल लू और प्रचंड गर्मी के संकेत मिल रहे हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुतााबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 25 से 35 किमी की रफ्तार से चलती हवाएं, लू का अहसास कराती रहेंगी। पश्चिम यूपी में ज्यादा तेज लू चलने के आसार हैं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की चेतावनी है। प्रदेश के कई इलाकों में उष्ण रात हो सकती है।
ये रहे प्रदेश के सबसे गर्म शहर
आगरा 45.2 डिग्री
उरई 45.0 डिग्री
झांसी 44.5 डिग्री
कानपुर 44.5 डिग्री
प्रयागराज 43.6 डिग्री
हमीरपुर 43.2 डिग्री
फुरसतगंज 43.2डिग्री
वाराणसी 43 डिग्री
बलिया 43 डिग्री
हरदोई 42 डिग्री
इटावा 42 डिग्री
इन शहरों में रात का पारा सबसे ज्यादा
लखनऊ 31.3 डिग्री
कानपुर 31.0 डिग्री
प्रयागराज 31 डिग्री
फतेहगढ़ 30 डिग्री
हरदोई 30 डिग्री
वाराणसी 30 डिग्री
मुरादाबाद 29.5 डिग्री
गोरखपुर 29.2 डिग्री
अलीगढ़ 29.2 डिग्री
उरई 29.2 डिग्री
बहराइच 29 डिग्री