राजधानी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक आजमगढ़ में ओवरसीज बैंक में पीओ के पद पर तैनात था। तीन साल पहले नौकरी छोड़कर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पत्नी से हुआ था विवाद
मामला ग्रीनवुड अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार का है। मूलरूप से गाजीपुर निवासी अभिजीत सिंह पत्नी माधवी और एक बेटे के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि मृतक का शनिवार को पत्नी से किसी बात को विवाद हो गया था। इसके बाद उसे मायके छोड़ आया था। रात में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। एसीपी गोमतीनगर संतोष सिंह के मुताबिक, अभिजीत मानसिक रूप से परेशान थे। जॉब में सेलेक्शन नहीं होने से तनाव में थे, जिसके कारण उन्होंने जान दे दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features