राजधानी में गांव से लेकर शहर तक 1,13,758 बिजली डिफाल्टर चिह्नित हुए हैं। इन पर लगभग 842 करोड़ रुपये की देनदारी है। इनमें 72,748 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिजली तो जलाई, मगर बिल नहीं चुकाया, जबकि 41,010 उपभोक्ता बिजली चोरी के मामलों में पकड़े गए हैं। ऐसे सभी बकायेदारों के लिए पावर कॉर्पोरेशन बिजली बिल राहत योजना (एकमुश्त समाधान योजना) लेकर आया है। एक दिसंबर से शुरू हो रहे पहले चरण में डिफाल्टरों के 100% ब्याज माफ किए जाएंगे और मूल रकम पर भी 25% की छूट मिलेगी। सभी बकायेदारों के नोटिस तैयार होकर कार्यालयों तक पहुंच चुके हैं। सोमवार से इन नोटिसों को डिफाल्टरों के घर, दुकान, कार्यालय भेजने का काम शुरू हो जाएगा।
जनसुविधा एवं बिलिंग केंद्रों पर पंजीकरण
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए शहर से लेकर गांव तक सभी जनसुविधा एवं बिलिंग केंद्रों पर पंजीकरण होगा। उपभोक्ता सिर्फ अपना खाता नंबर देकर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उन्हें एकमुश्त भुगतान या किश्तों में कितना लाभ मिलेगा।
बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ताओं के लिए 50% छूट
अमौसी जोन के मुख्य अभियंता महफूज आलम के अनुसार, निगोहां से रहीमाबाद और बंथरा-हरौनी से आलमबाग तक कुल बिजली चोरी में फंसे 29,111 उपभोक्ताओं पर करीब 414 करोड़ रुपये बकाया है। पहले चरण में जुर्माना भरने पर 50%, दूसरे में 45% और तीसरे चरण में 40% तक छूट दी जाएगी। यानी दो लाख रुपये का जुर्माना सिर्फ एक लाख में समाप्त हो सकता है।
इस चरण में इतना लाभ
प्रथम चरण : 1-31 दिसंबर : ब्याज 100% माफ और मूल रकम में 25% छूट
द्वितीय चरण : 1-31 जनवरी : ब्याज 100% माफ और मूल रकम में 25% छूट
तृतीय चरण : 1-28 फरवरी : ब्याज 100% माफ और मूल रकम में 15% छूट
जोनवार डिफाल्टर और बकाया
जोन बाकी बिल बिजली चोर बकाया (करोड़ रुपये)
अमौसी 57,000 29,111 729.00
लखनऊ मध्य 3,994 4,225 49.53
जानकीपुरम 9,500 4,500 35.00
गोमतीनगर 2,254 3,174 28.50
कुल 72,748 41,010 842.00
जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह का कहना है कि एकमुश्त समाधान योजना सोमवार से लागू हो रही है। पहले ही दिन से कर्मचारियों की टीमें सभी डिफाल्टरों के घर, दुकानों और कार्यालयों में दस्तक देंगी। यह कार्रवाई पंजीकरण होने तक रोज जारी रहेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features