पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं हटे। इसके बाद प्रदर्शनकारी विधानसभा घेरने के लिए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस ने बल का प्रयोग कर दिया। पुलिस और अभ्यर्थियों की जमकर झड़प हुई।
जो नहीं मान रहे थे, पुलिस ने पकड़कर तो कुछ को घसीटकर काबू में किया। महिला अभ्यर्थियों से भी पुलिस सख्ती से पेश आई। महिला पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़कर काबू में करने की कोशिश की।