लखनऊ विधानभवन के सामने महिला ने किया आत्‍मदाह का प्रयास

राजधानी में विधानभवन के सामने एक बार फिर आत्‍मदाह का प्रयास किया गया। बुधवार दोपहर 12 बजे करीब एक महिला ने विधानभवन के गेट नंबर पांच के सामने आत्‍मदाह का प्रयास किया। वहीं मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्‍परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया।

बताया जा रहा है कि महिला सुलतानपुर की रहने वाली है। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की सर्तकता की वजह से महिला को आत्‍मदाह करने से रोका गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपित को पुलिस ने नहीं पकड़ा। जिससे वो काफी क्षुब्‍ध है। प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज ने बताया कि मंगलवार को बापू भवन के पास सुल्तानपुर निवासी युवती आई थी।

महिला का कहना था कि उसने अपने स्थानीय थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। जिसमें आरोपित राजू पकड़ा गया था और पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। इससे नाराज होकर उसने बापू भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। महिला सुरक्षित है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि आत्‍मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए विधानभवन के पास पुलिस बूथ बनाया गया है। जिससे इस तरह की किसी भी घटना को रोका जा सके।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com