लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक की काउंसलिंग आज से, फीस 80 हजार..

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक की काउंसलिंग आज से, फीस 80 हजार..

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले साल बीटेक के सभी कोर्सेज की फीस 80 हजार रुपये सालाना रखी है। इसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, प्रयोगात्मक शुल्क समेत अन्य सभी मद शामिल हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक की काउंसलिंग आज से, फीस 80 हजार..
राष्ट्रपति चुनाव: मुलायम NDA कैंडिडेट के साथ, अखिलेश को भी लगा झटका…
सोमवार से शुरू होने वाली एकेटीयू की यूपीएसईई की काउंसलिंग के माध्यम से बीटेक में दाखिला दिया जाएगा।

विवि ने अपनी वेबसाइट पर सालाना फीस का ब्यौरा अपलोड कर दिया है। सभी पांचों कोर्सेज के पहले वर्ष में छात्र को 1000 रुपये बतौर एडमिशन फीस, एन्रोलमेंट फीस 1000 रुपये और कॉशन मनी 5 हजार रुपये जमा करना होगा। यह चार वर्ष में एक बार ही लिया जाएगा।

इसके अलावा 55 हजार रुपये ट्यूशन फीस, 5 हजार रुपये स्टूडेंट वेलफेयर व डेवलपमेंट फीस, 6 हजार रुपये परीक्षा फीस और यूजर चार्जेज 7 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इस तरह छात्रों को पहले वर्ष में कुल 80 हजार रुपये एकमुश्त फीस जमा करनी होगी।

एससी व एसटी वर्ग के छात्रों को मिलेगी बड़ी छूट
जो छात्र एससी व एसटी वर्ग के हैं और जो जीरो फीस का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें केवल एडमिशन फीस और कॉशन मनी ही जमा करानी होगी।
जीरो फीस के लिए छात्र की पारिवारिक आय दो लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं फीस में छूट का लाभ लेने वाले अन्य वर्गों के छात्रों को ट्यूशन फीस को छोड़ बाकी सभी फीस जमा करानी होगी।

हर कोर्स में 60 सीटों पर होंगे दाखिले
एलयू पहली बार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने जा रहा है। सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंसेज एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग की 60-60 सीटों पर इस बार दाखिले लिए जाएंगे। कोर्स चार वर्षीय आठ सेमेस्टर का होगा। इसकी पढ़ाई न्यू कैंपस के साइंस बिल्डिंग में होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com