सूचना पर डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने चेकिंग की तो कुछ नहीं निकला। सभी स्थानों पर जांच पूरी कर ली गई है।
हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली। मौके पर पुलिस व बम निरोधक दस्ते की टीम ने पहुंचकर जांच की तो सूचना फर्जी निकली। अब पुलिस सूचना देने वाले के बारे में पता लगा रही है।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉलर ने फोन कर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज, हुसैनगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई।
मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो चुका था। अधिकारियों ने स्टेशन खुलवा कर बम निरोधक दस्ते की मदद से छानबीन कराई। एक घंटे की सघन तलाशी के बाद कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। धमकी भरी कॉल करने वाले का मोबाइल फोन बंद है। सर्विलांस की मदद से फोनकर्ता के बारे में पता लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि धमकी देने वाले की लोकेशन हुसैनगंज मिली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features