लगातार सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग उठ रही, जानें क्यों
October 13, 2022
सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बाॅस 16‘ में बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लगातार साजिद को शो से बाहर निकालने की मांग हो रही है। साजिद की एंट्री पर लगातार कई स्ट्रेसेस के रिएक्शन सामने आ चुके हैं। अब तब कनिष्का सोनी, शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी, स्वाति मालीवाल सहित कई स्टार्स ने उनके शो में जाने पर आपत्ती जताई है। वहीं अब साजिद के बिग बाॅस में जाने को लेकर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का रिएक्शन सामने आया है।
साजिद को लेकर तनुश्री ने कही ऐसी बात
साजिद खान का ‘बिग बाॅस‘ में जाने वाला मामला अब काफी बढ़ता नजरआ रहा है। इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का भी रिएक्शन सामने आया है। तनुश्री दत्ता ने हाल ही में ईटाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं भी हैरान हूं। मैं इस गैर-जिम्मेदारी और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव पर मैं पूरी तरह से स्पीचलेस हूं। मैं बिग बॉस कभी नहीं देखती हूं। वहीं अब तो मुझे नहीं लगता है कि मैं अब कभी इसे देखूंगी।‘
आपको बता दे कि तनुश्री दत्ता ही वो एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने साल 2018 में इस कैंपेन को फिर से हवा दी थी। उन्होंने मीटू कैंपेन के जरिए अपने दर्द को बयां किया था। इसके बाद कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर खुलकर बोला, जो काफी चैंकाने वाले रहे। इसी दौरान साजिद पर भी मीटूका आरोप लगा था, जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया था। उनपर इंडस्ट्री में एक साल तक काम करने को लेकर प्रतिबंध लगाया था, जो 2019 में खत्म हो गया था।