लगातार 20वें दिन 50 हजार से कम आए संक्रमण के नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 93 लाख के पार पहुंच गया। दरअसल, शुक्रवार को  43,082 संक्रमण के नए मामले सामने आए। आज 20वां दिन है जब देश में एक दिन में आने वाले नए संक्रमण के मामले  50,000 से कम है। इससे पहले 7 नवंबर को कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया था।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार,  पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों के बाद अब तक देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 93,09,788 हो गया। इसमें से 4,55,555 संक्रमितों का इलाज अभी जारी है और 87,18,517 लोग इससे स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 492 नई मौतें हुई हैं और अब तक देश में कुल करने वालों का आंकड़ा 1,35,715 हो गया।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा कई दिनों से 29,000 से 48,000 के बीच रिकॉर्ड किया गया है। भारतीय परिषद चिकित्सा अनुसंधान (Indian Council of Medical Research, ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो 26 नवंबर तक कुल 13,70,62,749 सैंपलों की जांच हो चुकी है और कल  11,31,204 सैंपल की जांच हुई। देश में सर्वाधिक संक्रमित राज्‍य में महाराष्‍ट्र है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com