कानपुर के छोटा मंगलपुर गांव में गुरुवार दोपहर कूड़े के ढेर से लगी आग की वजह से गांव के 47 घर जलकर राख हो गए। तेज हवाओं के चलते आधा घंटे में आग की लपटों ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। अग्निकांड में एक वृद्ध झुलस गया वहीं 4 बकरियां जिंदा जल गईं। डीएम कौशल राज शर्मा और सीएफओ वीपी सिंह मौके पर पहुंचे। डीएम ने तत्काल पीड़ितों को 2-2 हजार रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा उनके सोने और रहने के लिए गद्दे और अस्थाई टेंट की भी व्यवस्था की है। पीड़ितों परिवारों के लिए तत्काल 10 किलो गेंहू और 10 किलो चावल की व्यवस्था की गई है।