लघु एवं मध्यम उद्यमियों को अब एक ही छत के नीचे सभी बैंकिग सुविधाएं मिल सकेंगी। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लघु एवं मध्यम उद्यमी शाखा की शुरुआत की गई है। बैंक के लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने शाखा का उद्घाटन किया। खन्ना ने कहाकि इस इस शाखा से लघु एवं मध्यम उद्योगों को शीघ्रता से और सुविधाजनक तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार की योजनाओं को भी बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा। उद्यमियों का लेन-देन भी इसी शाखा से हो सकेगा।
उन्होंने कहाकि उद्यमियों को बैंक की ओर से पहले से ही बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अब यह शाखा उद्यमियों के बैंकिग कार्य को और भी ज्यादा सुगम बनाएगी। इस मौके पर स्थानीय महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह रावत, लखनऊ आंचलिक कार्यालय के उपमहाप्रबंधक प्रशांत कुमार दास, क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक अंबर आदि थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features