लखनऊ: स्वेटर का नाम आते ही गर्मी का एअसास होने लगा है। पर आजकल चीन की वर्जिन किलिंग स्वेटर से गर्मी के लिए बल्कि सेक्सी अंदाज के लिए काफी चर्चा में है। यह स्वेटर लड़कियों को खूब पंसद आ रहा है। ये स्वेटर आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसका नाम सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये है क्या है तो आपको बता दें कि ये एक स्वेटर है जिसका हॉल्टर नेक होता है और इसके कई हिस्सों को निकाल दिया जाता है। इसके स्लीव्स और पीछे के हिस्से नहीं होते।
ये स्वेटर शरीर के सामने के हिस्से को कवर करता है लेकिन बैक को कवर नहीं करता है। लड़कियों का कहना है कि ये स्वेटर भले ही ठंड रोकने में कारगर नहीं है मगर इस स्वेटर को पहनने से वो काफी हॉट नजर आती हैं।
अब आपको बता दें कि इस स्वेटर की वर्जिन कीलिंग स्वेटर नाम रखने की वजह क्या है। दरअसल इसकी डिजाइन ऐसी है कि इस स्वेटर को सार्वजनिक रूप से पहनने के लिए आपका साहसी होना भी जरूरी है। इसको बनाने वाले लोगों का भी मानना है कि ये स्वेटर काफी कामोत्तेजक है इसलिए इस स्वेटर को आप घर के अंदर ही पहनें तो बेहतर है।हालांकि ये स्वेटर जापान में काफी हिट हो रहा है। भले ही ये स्वेटर ठंड रोकने में कारगर नहीं है लेकिन ये डिजाइनरों के लिए सेक्सीनेस का पैमाना बनता जा रहा है।