इंदौर। कपड़ों में सुसाइड नोट छिपाकर लड़की ने सोमवार को फांसी लगा ली। मंगलवार को पोस्टमार्टम शुरू हुआ तो नोट मिला। उसने अपनी मां के पास जाने की बात लिखी है।
मैक्सिको के पटाखा बाजार में धमाका, 29 की मौत व 70 घायल
अन्नापूर्णा पुलिस के अनुसार मृतका महावर नगर निवासी ज्योति (19) है। 2003 में उसके पिता राजकुमार ने मां निर्मला की हत्या कर दी थी, तब से वह जेल में है। ज्योति ने दसवीं की पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ दिया था। वह नानी के घर रह रही थी। मंगलवार को पीएम शुरू हुआ तो उसकी सलवार से सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था- मामीजी आपको तो आपका प्यार मिल गया, पर मुझे तो किसी का भी प्यार नहीं मिला।
अगर पार्टनर नहीं दे रहा आप पर ध्यान तो अपनाएं ये टिप्स
मुझे क्या पता था कि किसी से प्यार करना गुनाह होता है। नहीं तो मैं कभी किसी से प्यार नहीं करती। आप तो मुझे सजा दोगे ही, पर इससे बड़ी सजा मैं खुद को दूंगी। फिर आप सभी की छाती ठंडी हो जाएगी। फिर किसे डांटोगे, किसे कहोगे। इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं। अब खुश रहना, मेरी नानी का ध्यान रखना। उन्हें तकलीफ मत देना। आई लव यू मम्मी, मैं आ रही हूं आपके पास। जांचकर्ता के अनुसार आत्महत्या की मुख्य वजह साफ नहीं हो पाई है। सुसाइड नोट की जांच के बाद ही तय हो पाएगा।