Rebekah Eldridge यूट्यूबर हैं और अक्सर अपने प्रैंक के वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मजाक करने की सोची लेकिन यह मजाक इतना गलत हो जाएगा, इसका अंदाजा तो उन्हें खुद भी नहीं था।
Rebekah खूब सारा लाल रंग अपने हाथों पर डाला और फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन कर के कहा कि उनके हाथ कट गए हैं और उनसे खून रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह सुनते ही उनके ब्वॉयफ्रेंड घबरा गए और दौड़े-दौड़े घर चले आए।
Rebekah अपने ब्वॉयफ्रेंड को देखते ही रोने-चिल्लाने लगीं। जैसे ही उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनके खून से सने हाथ देखे, वह बेहोश हो गए। उसके बाद क्या हुआ, जानने के लिए पढ़े अगली स्लाइड।
अपने ब्वॉयफ्रेंड की ऐसी हालत देख कर Rebekah जोर-जोर से चिल्लाने लगीं कि यह सिर्फ एक प्रैंक था।