मुम्बई: लम्बे समय से बालीवुड से दूर रहे संजय दत्त की नई फिल्म भूमि तैयार होने वाली है। इस बीच संजय दत्त के फैनस के लिए एक बुरी खबर भी आई। शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए संजू बाबा को रिब यानि पसलियों में चोट लग गयी।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म भूमि की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इसी दौरान संजय सोमवार को सेट पर चोटिल हो गए। खबरों की मानें तो वह चंबल पर क्लाइमेक्स के लिए एक फाइट सीक्वेंस शूट कर रहे थेए तब संजय के साथ ये हादसा हुआ।
फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि एक सीन के लिए संजय को कुछ गुंडो से लडऩा था तभी संजय को चोट लग गई।
खबरों की मानें तो जब डॉक्टर ने एक्स.रे में चेक किया तो पता लगा कि उन्हें रिब यानि पसलियों पर हेयरलाइन फ्रैक्चर है। लेकिन फिर भी संजय ने शूटिंग की और ब्रेक्स में आराम किया। बता दें कि इस फिल्म के जरिए संजय फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में संजय के साथ-साथ अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन लीड रोल में हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features