इस्लामाबाद| पाकिस्तान में लड़ाकू विमान फ-16 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है। पाकिस्तान के मुताबिक विमान नियमित संचालन प्रशिक्षण मिशन पर था।सेना के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, “विमान के पायलट उमर शाजाद गंभीर रूप से घायल हो गए” और बाद में उनकी मौत हो गई।
 पाकिस्तान में लड़ाकू विमान क्रैश
पाकिस्तान में लड़ाकू विमान क्रैश
बयान के मुताबिक, “किसी नागरिक जीवन या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।”हालांकि अधिकारियों ने दावा किया है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन वायुसेना मुख्यालय ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है। ख़बरों की मानें तो भारत के PoK में चलाये गए भारतीय सेना के ख़ुफ़िया मिशन के बाद भारत को अपनी ताकत दिखने के लिए पाकिस्तान इस्लामाद के ऊपर फ-16 फाइटर उदा रहा था जिससे भारत उसे कमज़ोर न आंके, परंतु उसकी इन कोशिशों के बीच अमेरिका से ख़रीदे गए ये सेकंड हैण्ड फ-16 फइटर प्लेन क्रैश होने लगे है। 
गौर हो कि भारत के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में नाम आने के बाद पाकिस्तान ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा हुआ है। ये विमान इसी  सिलसिले में अपनी नियमित उड़ान पर था। 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					