लद्दाख में कोरोना के 50 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिससे अब संक्रमितों की तादाद 19 हजार 611 हो गई है. ताजा मामलों में से 36 लेह से और 14 कारगिल से दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मामलों की तादाद 572 है, जिसमें लेह में 446 और कारगिल के 126 केस शामिल हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक लेह में कोरोना से 143 और कारगिल में 55 लोगों की जान जा चुकी है. बीते दिन लद्दाख में 3,652 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. सूबे में 135 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया है. इसमें लेह से 128 और कारगिल से 7 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही अब रिकवर मरीजों की तादाद बढ़कर 18 हजार 841 हो गई है, जो कुल मामलों का 94 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं उपराज्यपाल प्रशासन ने लेह और कारगिल दोनों जिलों को रेड जोन घोषित करते हुए सख्त एसओपी जारी करने के निर्देश दिए थे.
कारगिल जिले में शनिवार से 30 जून तक के लिए फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लद्दाख में कोरोना संक्रमितों के 368 सक्रीय मामले हो गए हैं. इनमें से 68 लेह और 300 केस कारगिल जिले में हैं. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के 60,471 नए केस सामने आए हैं, जो 75 दिनों बाद सबसे कम मामले हैं. आज लगातार आठवें दिन 1 लाख से कम नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश भर में 2,726 लोगों की मौत दर्ज हुईं. वहीं सोमवार को 1,17,525 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए. देश में कोविड संक्रमण से रिकवर होने वालों की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 95.64 फीसदी हो गई है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features