हर कोई अपने जीवन में कुछ ऐसे सपने देखता है जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. कुछ लोगों के सपने पूरे होते हैं तो कुछ लोगों को निराशा हाथ लगती है. लेकिन वे बाद में ना पछताएं, इसलिए कोशिश जरूर करते हैं और करनी भी चाहिए. सिडनी स्मिथ ने भी जिराफ जैसी लंबी गर्दन पाने का सपना देखा था.सिडनी को जिराफ की गर्दन बहुत अच्छी लगती है और वे भी चाहती थीं कि उनकी गर्दन जिराफ जैसी लम्बी हो.
30 साल की सिडनी चाहती थीं कि वो अपनी लम्बी गर्दन के लिए पूरी दुनिया में जानीं जाएं.लोग उनके इस पागलपन के लिए जिराफ वुमन बुलाने लगे. सिडनी ने गर्दन लम्बी करने के कई उपायों के बारे में सोचा.
सिडनी ने तय किया कि वे लोहे के छल्ले अपने गले में पहनेंगी जिसके खिंचाव से उनकी गर्दन लम्बी हो जाएगी.
5 साल तक उन्होंने लोहे के छल्लों के सहारे खिंचाव पैदा कर अपनी गर्दन की लम्बाई बढ़ाने की कोशिश की.
उन्हें दर्द होता था लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर कोशिश जारी रखी.
लेकिन 5 साल के बाद उन्हें इसकी वजह से दिक्कत होने लगी और मजबूरन उन्हें छल्ले उतारने पड़े.
अब छल्ले पहनने के दुष्परिणाम का इलाज वे करा रही हैं.