हिन्द न्यूज़ डेस्क| आपने जुड़वा भाई बहन को देखा होगा लेकिन जुड़वा पति पत्नी को नहीं। लेकिन आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे है वो जुड़वा पति पत्नी है. इन दोनों को देखकर लोग भी यहीं कहते है लोगो को इन दोनों में अंतर् कर पाना काफी कठिन लगता है.
क्योंकि ये दोनों एक जैसे ही दीखते है बता दें की ये दोनों राशियां के रहने वाले है पति का नाम अलीना और पत्नी का नाम अलीसा है इन दोनों ने लव मैरिज की है. अलीना बाहर से एक लड़की की तरह नजर आता है लेकिन अंदर से वह लड़का है इन पति पत्नी में फर्क कर पाना नामुमकिन है.
इन दोनों ने लॉ को तोड़कर शादी की है और इन दोनों का कहना है की हमारी शादी से रशियन के लोगो को अच्छा सन्देश मिलेगा और उनकी सोच भी हमारे प्रति जागरूक होगी सोशल साइट्स पर इनकी कई तस्वीरें वायरल हो रहीं है लोग इन्हे देखकर कन्फ्यूज हो रहें है की कौन पति है और कौन पत्नी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features