अपने अभिनय के जरिए मराठी सिनेमा में सईं तम्हनकर ने खास मुकाम हासिल कर लिया है. ये एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म “लव सोनिया में नजर आने वाली हैं. लव सोनिया ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर बनी है. सईं तम्हनकर को अलग-अलग भूमिकाएं करना पसंद है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था. इसे काफी पसंद किया गया है.
सईं तम्हनकर ने आज तक से कहा, “मुझे अलग तरह की कहानियां काफी पसंद आती हैं. यही कारण है कि मैंने लव सोनिया को चुना. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसमें काम करने वाले एक्टर्स भी बेमिसाल हैं.” फिल्म में अपने किरदार को लेकर सईं ने बताया, “मेरा किरदार अंजलि का है जो अच्छी है या बुरी, इसका पता आखिर तक नहीं चल पाता. मेरा किरदार बहुत इंटरेस्टिंग है. मैंने इस तरह के विषय वाली कोई फिल्म अभी तक नहीं देखी है.”
सईं ने कहा, “मैंने अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में ‘हंटर’ फिल्म की. लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं उनके निर्देशन में भी काम करूं. वो मंझे हुए निर्देशक हैं. उनकी फिल्में मुझे पसंद भी हैं.” अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बताया, “अगला प्रोजेक्ट वेब सीरीज है. यह अगले महीने फ्लोर पर जाएगा. मेरी दो मराठी फिल्में भी जल्द रिलीज होने वाली हैं.”
कब रिलीज होगी लव सोनिया?
लव सोनिया में सईं तम्हनकर, के अलावा मनोज बाजपेयी, आदिल हुसैन, अनुपम खेर, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, फ्रीडा पिंटो, मृणाल जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. लव सोनिया इसी महीने 14 सितंबर को रिलीज होगी