हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रॉबर्टा फ्लैक हाल ही में अचानक ही बीमार हो गई. जी दरअसल में हाल ही में वह अपोलो थिएटर में गई थी जहाँ वह अचानक ही बीमार हो गई और उसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. रॉबर्टा एक बहुत ही अच्छी गायिका हैं और उन्होंने कई तरह के सांग्स गाये हैं. रॉबर्टा की उम्र 81 साल है और शुक्रवार को एक सम्मान समारोह में जब वह शामिल होने गई तो वहां पर सम्मान समारोह के दौरान उन्हें जैज फाउंडेशन ऑफ अमेरिका की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाना था लेकिन पुरस्कार लेने से पहले ही रॉबर्ट बीमार हो गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया.
रॉबर्टा के बारे में कुछ साल पहले भी खबर आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और कई समय तक उन्हें अस्पताल में भी रखा गया था. रॉबर्ट इस समय अस्पताल में है उन्हें एक दिन के लिए एडमिट किया गया है. हाल ही में संगीतकार जेम्स म्यूम ने रॉबर्टाकी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वह हँसते हुए नजर आ रही हैं. आप सभी को बता दें कि रॉबर्ट हमेशा ही मुस्कुराती रहती हैं उन्होंने मुस्कुराने को एक दर्द की दवाई माना है.