अमेरिका में सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर अचानक से लापता हो था। हालांकि, बुधवार यूएस मरीन कॉर्प्स ने विमान के मिलने की जानकारी दी। हालांकि, इस हेलीकॉप्टर में सवार पांच नौसैनिक की तलाश अभी भी जारी है।
6 फरवरी, 2024 को CH-53E सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर मरीन क्रीच एयर फोर्स बेस से मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन हेलीकॉप्टर विमान स्टेशन नहीं पहुंचा। अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर को पाइन वैली, कैलिफोर्निया में ढूंढ लिया।”
सभी सवार दलों के जिंदा होने की उम्मीद
यूएस मरीन कॉर्प्स ने आगे जानकारी दी कि सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग और कई संघीय, राज्य और स्थानीय एजेंसियों के समन्वय में विमान चालक दल का पता लगाने के लिए जमीनी और विमानन संपत्तियों का उपयोग कर रहा है। मरीन कॉर्प्स ने हेलीकॉप्टर के साथ अवशेष मिलने का कोई उल्लेख नहीं किया, जिससे संकेत मिलता है कि उसमें सवार लोग बच गए होंगे।
पिछले साल दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट-रोटर विमान
पिछले साल नवंबर में जापान के तट पर वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट-रोटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें आठ वायुसैनिकों की मौत हो गई थी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					