जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलधार बारिश घरों में पानी भर गया. इस बीच बारिश की पानी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं. लेकिन अभिनेत्री लारा दत्ता ने बारिश की पानी से बचने के लिए अपने घर के दरवाजे पर रंग-बिरंगे तौलिये लगा दिये हैं. जिससे गेट के नीचे से पानी अंदर ना आ सके. लेकिन ये रंग-बिरंगे तौलिये कोई आम तौलिये नहीं हैं, बल्कि ये कोई विंबलडन के हैं तो कोई यूएस ओपन के हैं.
दरअसल लारा दत्ता भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की पत्नी हैं और उन्होंने जो तौलिये का उपयोग बारिश की पानी रोकने के लिए किया है वो सारे भूपती की मेहनत की कमाई है.
ये भी पढ़े: अन्ना हजारे ने दी पीएम नरेन्द्र मोदी को आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्यों?
भूपति ने जैसे ही वाइफ लारा दत्ता का ये ट्वीट देखा उन्हें गुस्सा आ गया. भूपति ने गुस्से में लिखा, क्या तुम मजाक कर रही हो? ये मेरी सालों की कड़ी मेहनत है. दोनों के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर मजे लेना शुरू कर दिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features