लार्जकैप पसंदीदा साधन, पांच साल में 22.4% रिटर्न

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड निवेश का पसंदीदा साधन बनते जा रहे हैं। इस फंड ने पांच वर्षों में 22 फीसदी से ज्यादा फायदा दिया है। कई फंड हाउसों की प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां यानी (एयूएम) भी 50,000 करोड़ के पार हैं। निप्पॉन इंडिया लार्जकैप हाल में इसमें शामिल हुआ है। इससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल व एसबीआई का भी एयूएम 50,000 करोड़ के पार हो गया था।

मजबूत और ब्लू चिप कंपनियों में होता है निवेश
यह उपलब्धि इक्विटी फंडों में कम निवेश के बावजूद हासिल हुई है, जिसका मुख्य कारण हालिया बाजार तेजी के बाद मुनाफावसूली और त्योहारी सीजन में तरलता की बढ़ती जरूरतों का प्रभाव है। लार्ज कैप फंड नए व जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं। इसका कारण इन फंडों का निवेश पोर्टफोलियो है। लार्ज कैप फंड मजबूत व्यावसायिक मॉडल वाली व आमतौर पर संबंधित क्षेत्रों में ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करते हैं।

बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रहा प्रदर्शन
कुछ वर्षों में लार्ज कैप फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप ने 3 और 5 वर्षों में क्रमशः 18.46% और 22.43% रिटर्न दिया। इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप ने क्रमशः 16.68% और 17.67% का रिटर्न दिया। निप्पॉन लार्ज कैप फंड की सफलता का मुख्य कारण यह है कि यह इंडेक्सिंग के बजाय निवेश के सिद्धांत का पालन करता है, जहां फंड मैनेजर बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में उतार-चढ़ाव के दौर में लार्ज कैप फंड अपेक्षाकृत सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं। मजबूत बैलेंस शीट वाली स्थापित कंपनियों में निवेश के चलते ये फंड स्थिरता और निरंतरता का संतुलन बनाए रखते हैं। इसी कारण, दीर्घकालिक पूंजी सृजन की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए लार्ज कैप म्यूचुअल फंड पसंदीदा साधन बनते जा रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com